सब्‍सक्राईब करें

क्या आप ईमेल पर नियमित कहानियां प्राप्त करना चाहेंगे?

नियमित अपडेट के लिए सब्‍सक्राईब करें।

सेवा भारती स्वास्थ्य आयाम द्वारा आनंद धाम वरिष्ठ जन सेवा केंद्र में स्वास्थ्य शिविर का शुभारंभ

भोपाल

parivartan-img

सेवा भारती स्वास्थ्य आयाम द्वारा आनंद धाम वरिष्ठ जन सेवा केंद्र में स्वास्थ्य शिविर का शुभारंभ प्रांत स्वास्थ्य आयाम की संयोजिका डॉ श्रीमती किरण शेजवार, महानगर महिला मंडल की संयोजिका श्रीमती आभा पाण्डेय,वरिष्ठ नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ ललित श्रीवास्तव, मुख एवं दंत रोग विशेषज्ञ डॉ रितेश सहगल, जिला चिकित्सालय की स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉक्टर रश्मि लहरी एवं रेडक्रॉस हास्पिटल की वरिष्ठ नेत्र रोग विशेषज्ञ द्वारा किया गया ।


जिसमे महिलाओं से संबंधित रोगों का इलाज, आनंद धाम के वरिष्ठ जनों का स्वास्थ्य परीक्षण एवं सभी प्रकार की जांच की गई ।

इस अवसर पर वृक्षारोपण एवं रक्तदान भी किया गया ।


इस स्वास्थ्य शिविर में 223 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण एवं विभिन्न प्रकार की जांच की गई जिनमें 140 महिलाओं का नेत्र परीक्षण, 83 महिलाओं का दंत परीक्षण, 85 महिलाओं को बूस्टर डोज,195 शिक्षिकाओ एवं निरीक्षकाओ को हाइजीन किट का वितरण, 97 महिलाओं की हीमोग्लोबिन की जांच, 57 महिलाओं की शुगर की जांच, 34 महिलाओं की आरबीएस जांच की गई जिनमें से एक को ऐडिनो कार्सिनोमा,07 महिलाओं को सामान्य से कम  हीमोग्लोबिन एवं 03 को गंभीर एनीमिया डिटेक्ट हुआ।


 शिविर मे पधारे सभी चिकित्सको का स्वास्थ्य आयाम की संयोजिका डॉक्टर श्रीमती किरण शेजवार एवं महिला मंडल की संयोजिका श्रीमती आभा पाण्डेय द्वारा शाल एवं श्रीफल से सम्मान किया गया।


 शिविर मे डॉ समता दुबे, डॉ.रमा शुक्ला,डॉ.कीर्ति डाले,डॉ.अनुपम दुबे,डॉ. ज्योत्सना तिवारी, डॉ.रश्मि लेहरी, डॉ.ललित श्रीवास्तव, डॉ.रितेश सहगल, डॉ.अंकित पाण्डेय ने अपनी सेवाएं दी ।


इस अवसर पर बाल कल्याण समिति के सदस्य डॉ धनीराम सिंह पवार, भोपाल विभाग संयोजक करण सिंह कौशिक, सह संयोजक कैलाश कुशवाह, महानगर महिला मंडल से श्रीमती सुनीता सूर्यवंशी, श्रीमती मंजूलता शर्मा, श्रीमती सुषमा विश्वकर्मा, श्रीमती सुनीता जैन श्रीमती अनिता ताम्रकार, श्रीमती सुनीता सिंह, आनंद धाम के प्रबंधक श्री गंधर्व सिंह दांगी,न्यूरोथैरेपिस्ट डॉ. उमेश जी,डॉ.शुभम जैन, पूर्णकालिक श्री बलराम  अतर सिंह, डॉ शोभाराम पवार,वीरेंद्र सिंह कीर, मुनिया लोधी उपस्थित थी।

कार्यक्रम का संचालन डॉ रामअवतार यादव ने एवं आभार प्रदर्शन विभाग स्वास्थ्य आयाम प्रमुख डॉ दिनेश शर्मा ने किया।