नियमित अपडेट के लिए सब्सक्राईब करें।
चेन्नई
चक्रवाती तूफान मिचौंग ने चेन्नई में भारी बारिश से तबाही मचा दी है। सड़कों पर सैलाब आ गया है। रविवार रात से लगातार मूसलाधार बारिश हो रही है। तेज हवाएं चल रही हैं। कई पेड़ गिर गए हैं। सारे शिक्षण संस्थान और व्यापार बंद हैं। शहर के कई इलाकों की बिजली गुल हो गई और इंटरनेट सेवा बाधित हुई।
संघ के स्वयंसेवक, जो सेवा परमो धर्म और जहां आपदा वहां स्वयंसेवक इस ध्येयवाक्य को सार्थक करते हुए सेवाभारती के कार्यकर्ताओं के साथ मीलकर इस आपदा का डट कर सामना करते हुए सेवा कार्य में जुट गए हैं। शहर के जलप्लावित विस्तारों में अपना श्रेष्ठ योगदान दे रहे स्वयंसेवक भोजन, दवाईयां और अन्य सभी बचाव कार्य में संपूर्णॅतया जुट गयें है।
नियमित अपडेट के लिए सब्सक्राईब करें।